मॉडल स्कूल के होनहार छात्र का अग्नि वीर में चयन होने के बाद प्रथम बार विद्यालय पहुंचे,समस्त स्टाफ के द्वारा फूल मालाओं से उनका सम्मान किया गया



पलेरा तहसील के अन्तर्गत आने वाले गाँव मोर रमन्ना ग्राम पंचायत गुड़ा के होनहार नौजवान छात्र धीरज विश्वकर्मा पिता हल्लू विश्वकर्मा का चयन थल सेना में अग्निवीर के रूप में चयन हुआ ।उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही शा० माध्यमिक विद्यालय मोर रमन्ना से प्राप्त कि इसके बाद कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा शा० मॉडल उ०मा० विद्यालय पलेरा से प्राप्त की घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी उन्होने मन लगाकर पढ़ाई की तथा मॉडल स्कूल में मागदर्शन देने आये सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रेरणा से उन्होने सेना में जाना अपना लक्ष्य निर्धारित किया तथा चयन के बाद 7 माह की कठिन प्रशिक्षण जो बेंगलुरु में आयोजित हुआ। उसको सफलता पूर्वक पूर्ण किया तथा उनकी प्रथम नियुक्ति लद्दाख में हुई। उनकी यह उपलब्धि ग्राम वासियों के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के युवाओ के लिए प्रेरणा का स्रोत रही ।इस अवसर पर मंगलवार को धीरज विश्वकर्मा का अपने पूर्व विद्यालय शा० मॉडल उ०मा० विधालय आगमन हुआ उन्होंने अपने संघर्ष के अनुभव विद्यालय के छात्र / छात्राओ के समक्ष प्रस्तुत किये छात्र/छात्राओ ने देश भक्ति के नारे लगाकर उनका स्वागत किया साथ ही संस्था प्राचार्य कौशल किशोर राजपूत तथा समस्त स्टाफ बी०एस राजपूत, मनीष भार्गव, देव सिंह परिहार, दिनेश अहिरवार, बृजेश त्रिपाठी,रामकुमार यादव, आर.एल. विश्वकर्मा एवं नीलम अहि, जयंती प्रजापति राजपूत , प्रियंका डेंगरे तथा हसरुद्दीन खान,आर सी नायक, अमित अहिरवार, गौरव तिवारी, रंजना यादव, रानी विश्वकर्मा, अम्रता खरे, बंदना राजपूत,घासीराम तिवारी, हरिदयाल विश्वकर्मा, अनुज तिवारी, गगन सिह दांगी, द्वारा धीरज विश्वकर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा