एक दिसंबर से शुरू हुई उपज की खरीदी किंतु रैपुरा तहसील में स्थित 4 केंद्रों में दो दिन बाद भी शुरू नहीं हो सकी।
दरअसल मंगलवार को स्लॉट बुकिंग के लिए पोर्टल खोल दिया गया था, जिससे किसानों ने स्लॉट तो बुक कर लिए परंतु खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा और खरीदी शुरू ही नहीं हुई थी। इस संबंध में जिला सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने चारों खरीदी केंद्रों की स्थापना कर दी है, परंतु केंद्रों में वारदाना नहीं पहुंचा है, जिस वजह से खरीदी शुरू नहीं हो पाई। इस संबंध में जब नागरिक आपूर्ति निगम के प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि ट्रांसपोटर्स के साथ बात हो चुकी है। देर शाम हमने खरीदी केंद्रों के लिए वारदाना भेजा है। जल्द ही केंद्रों को वारदाने की उपलब्धता हो जाएगी। वहीं कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खरीदी केंद्रों पर जल्द खरीदी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम वारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, जिससे जल्द खरीदी शुरू की जा सके।
तहसीलदार ने खरीदी केंद्र की हालत देख दिखाई नाराजगी...
रैपुरा प्रभारी तहसीलदार संतोष कुमार अरिहा ने रैपुरा तहसील अंतर्गत चारों खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जहां उन्हें खरीदी केंद्रों के नाम पर खाली मैदान मिले। तहसीलदार के अनुसार वहां न तो किसी तरफ की साफ-सफाई एवं व्यवस्था मिली और न ही खरीदी के कोई इंतजाम मिले। उन्होंने कहा कि "मलघन खरीदी केंद्र" जिस जगह पर खोल रहे हैं, वहां किसानों के उपज से लोड ट्रैक्टरों को पहुंचने के लिए रास्ता भी नहीं है। उन्होंने खरीदी केंद्रों की हालत पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कही है।
इनका कहना है...
हमने लगभग सभी केंद्रों के लिए आज मंगलवार को वारदाना भेज दिया है। जल्द ही केंद्रों को मिल जायेगा जिससे खरीदी शुरू हो जाएगी।
एस.एल. धुर्वे, प्रभारी प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पन्ना।
मैं वारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करवाती हूं, ताकि खरीदी समय पर शुरू हो सके।
ऊषा परमार, कलेक्टर पन्ना।

0 Comments