ओबीसी महासभा जिला इकाई के नेतृत्व में हुआ प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन


टीकमगढ़ द्वारा आज ओबीसी एस सी एस टी वर्ग के संयुक्त तत्वावधान में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से ओबीसी आरक्षण का 13 % होल्ड हटाकर तत्काल रुकी हुई नियुक्तियां करने की मांग की गई IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध हुई कार्यवाही को जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह लोधी ने एक पक्षीय बताया और कहा कि क्या रामभद्राचार्य ने महिलाओं को मनोरंजन का खिलौना कहकर अपमानित नहीं किया , क्या धीरेन्द्र शास्त्री ने महिलाओं के मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र न होने पर प्लॉट खाली कहकर अपमानित नहीं किया उस बयान पर भी कार्यवाही होना चाहिए आई ए इस संतोष वर्मा का विरोध करने वालों को सड़कों पर आना चाहिए हम उनके साथ है।

 बैक लॉक पदों पर शीघ्र भर्ती करने की मांग के साथ जिले में किसानों को पर्याप्त बिजली और खाद आपूर्ति,बृहद उद्योग क्षेत्र स्थापित करने , शहर के व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग प्रमुखता से उठाई साथ ही बीते दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, खाद की लाइन में लगे जमुना कुशवाहा की मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की , ग्राम पंचायत जसवन्तनगर में पदस्थ रहे रोजगार सहायक चंद्रभान लोधी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके बेटे को अनुकम्पा नियुक्ति और आर्थिक सहायता करने की मांग की।

ज्ञापन के दौरान भारी संख्या में ओबीसी एससी-एसटी वर्ग के लोग शामिल रहे मुख्य रूप से सीबी कुशवाहा ओबीसी महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष उत्तम भाई नापित,प्रदेश सचिव सीताराम राजपूत,जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह लोधी, अजाक्स जिलाध्यक्ष बीपी अहिरवार,संभागीय अध्यक्ष बलिराम अहिरवार , संजू चौधरी,रोहित चौधरी,अखलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रूपसिंह,गोवर्धन, एम डी वर्मा , भगवानदास बाबा जी, मनोहरलाल जिला पंचायत सदस्य , हरदास, जितेन्द्र अहिरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा