नववर्ष से पूर्व अवैध शराब के खिलाफ माड़ा पुलिस का बड़ा अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिंह एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा बीते एक सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर कुल 63 अवैध शराब विक्रेताओं से 284 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब में महुआ, देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब शामिल है। सभी आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय वैढ़न में चालानी कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विभिन्न तिथियों में अलग-अलग टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में 155 लीटर महुआ शराब एवं 129 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 के बीच लगातार की गई।
थाना माड़ा क्षेत्र के ढाबों, गुमटियों एवं अवैध ठिकानों पर दबिश देकर शराब बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा अवैध शराब बेचते पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष सुरक्षित मनाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments