डीआईजी ने बरगवां एवं कोतवाली का किया निरीक्षण, सीसीटीएनएस कक्ष सहित साफ-सफाई का लिया जायजा
सिंगरौली जिले में आज रीवा रेंज के डीआईजी हेमंत चौहान पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने थाना बरगवां, कोतवाली बैढ़न पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण किया। डीआईजी ने कोतवाली के रिकॉर्ड रूम, सीसीटीएनएस कक्ष एवं ऑनलाइन प्राथमिकी एफआईआर पंजीयन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी हेमंत चौहान ने सबसे पहले बरगवां थाना पहुंच वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिये। तत्पश्चात कोतवाली परिसर की स्वच्छता, सुव्यवस्थित अभिलेख संधारण एवं तकनीकी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार की सराहना की। डीआईजी ने कहा कि आधुनिक पुलिसिंग में रिकॉर्ड प्रबंधन, तकनीक का समुचित उपयोग और आमजन से बेहतर संवाद बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर एसपी मनीष खत्री, एएसपी सर्वप्रिय सिन्हा, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते सहित कोतवाली के कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments