पुलिस के हमलावर भयभीत होकर पहुंचे न्यायालय


मुरैना --- पुलिस के हमलावर भयभीत होकर पहुंचे न्यायालय की शरण में, न्यायाधीश ने कहा नहीं है केस डायरी जैसे आए हो वैसे चले जाओ, जिले की थाना सिविल लाइन पुलिस ने न्यायालय के बाहर से दोनों को पकड़ा, मुरैना जिले के दो आदतन बदमाशों ने ग्वालियर पुलिस पर गांव जनकपुर के सिद्धपुरा में किया था जानलेवा हमला, आरोपियों ने ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फैलाई थी दहशत, ग्वालियर पुलिस 3 दिसंबर को मुरैना जिले के थाना सरायछोला क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर गांव में आई थी आरोपियों को पकड़ने, एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पुलिस आरक्षक अनिल तोमर को किया था घायल, आदतन अपराधी हद्दू व अंकुश बिगड़ दिवस पहुंचे थे मुरैना जिला न्यायालय में, अभिभाषक के माध्यम से एनकाउंटर का आरोप लगाया पुलिस पर , थाना सिविल लाइन पुलिस दोनों आरोपियों से घटना को लेकर कर रही है पूछताछ, संभवतः आज न्यायालय में पेश कर हथियार व साथियों की गिरफ्तारी के लिए मांगेगी रिमांड

संवाददाता : किशोर कुशवाहा