जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा में संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न




विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान संस्कृति भवन कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर कान्हीवाड़ा के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 285 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, प्राचीन इतिहास और बौद्धिक मूल्यों के प्रति समझ विकसित करना है। इसके माध्यम से बच्चों में न केवल सामान्य ज्ञान का विस्तार होता है, बल्कि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी और अधिक परिचित होते हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह परीक्षा विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आयोजन के सफल संचालन हेतु विद्यालय परिवार और सरस्वती शिशु मंदिर के पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया।

संवाददाता -देवेन्द्र ठाकुर