स्कूल में रसोइया संग संबंध बनाते शिक्षक का गंदा वीडियो वायरल, गर्ल्स हॉस्टल के बाहर मिली आपत्तिजनक सामग्री
मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड से दो चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने शिक्षा व्यवस्था और छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों ही मामले सरकारी शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए हैं और वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
शिक्षक और रसोइया आपत्तिजनक हालत में
पहला वीडियो शासकीय प्राथमिक स्कूल, निमास का बताया जा रहा है। इसमें शिक्षक एक महिला रसोइया के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। बाहर एक अन्य रसोइया गेट पर पहरा देती नजर आती है। घटना के समय स्कूल में कक्षाएँ संचालित थीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
शिक्षक ने इसे साजिश बताते हुए वीडियो को फ़र्ज़ी करार दिया है।
सीनियर कन्या छात्रावास में संदिग्ध सामग्री मिलने का मामला
दूसरा वीडियो अनुसूचित जाति विभाग के सीनियर गर्ल्स हॉस्टल, पहाड़गढ़ का है जहाँ परिसर में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दे रही है। यहां 9 वीं से 12 वीं तक की 44 छात्राएँ रहती हैं।
हॉस्टल अधीक्षक सुनीता सिकरवार ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि वीडियो पुराना है और छुट्टियों के समय का है।
विभाग बोले—जांच होगी
अनुसूचित जाति विभाग के संभागीय उपायुक्त संजय खेडकर ने कहा कि वीडियो अभी उनके पास नहीं पहुँचा है, फिर भी वे मामले की स्वयं जांच करेंगे।

0 Comments