महंगे होटल में रुक कर होटल संचालक को बिना पैसा दिए अतिथि हुए रफूचक्कर 




अन्य  प्रदेश से आए 2 अतिथि मोरवा के प्रतिष्ठित होटल में 5 दिन रुके और बिना भुगतान किये फरार हो गए। यह पहला मामला नहीं है सिंगरौली जिले में पहले भी ऐसे कई मामले हो चुके हैं। इस मामले के बाद एक होटल संचालक ने बातचीत में बताया कि यहां औद्योगिक कंपनियों में कार्य करने कई अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि आते रहते हैं। उसी की आड़ लेकर इस प्रकार के अराजक तत्व अपने शौक को पूरा करने के लिए महंगी होटल में रुकते हैं और बिना पैसा दिए रफू चक्कर हो जाते हैं। ताजा मामला मोरवा का है जहां 25 नवंबर को थाने महाराष्ट्र के संजय कुमार एवं लखनऊ के राजकमल तिवारी मोरवा के प्रतिष्ठित होटल सिल्वर डॉलर में रुके और दिनांक 27 नवंबर तक आते जाते रहे। वहीं 27 की शाम से ही वह होटल स्टाफ को दिखे नहीं, शंका होने पर होटल मैनेजमेंट ने 29 नवंबर को जानकारी लेने का प्रयास किया तो रूम में कोई नहीं मिला। वहीं उनके द्वारा दिया गया मोबाइल नम्बर भी बंद था। उन्हें समझने में देर नहीं लगी की दोनों भाग गए हैं। इस मामले को होटल एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया और दोनों की फोटो सभी जगह सर्कुलेट कर लोगों को सचेत किया। उन्हें बताया कि जिला मुख्यालय में भी ऐसे पूर्व में कई प्रकरण हो चुके हैं। इसे लेकर अब होटल संचालक भी सतर्क हैं और होटल मालिकों द्वारा रीवा संभाग के सभी होटलों में ऐसे अराजक लोगों की जानकारी साझा की जा रही है।


संवाददाता :- आशीष सोनी