वन परिक्षेत्र जतारा में स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ दूसरा और अंतिम अनुभूति कैंप
कार्यक्रम के दौरान वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ राजाराम परमार के साथ जतारा न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरीश वनवंशी, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रूप सिंह कनेल, नरेश सिंह गौड़ प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी मसीह के अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ जतारा के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने मास्टर्स ट्रेनर्स के साथ साथ बच्चों को पर्यावरण के साथ साथ कानून से संबंधित बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया।
अनुभूति कैंप के दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी स्कूली विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। कैंप के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए , साथ ही दोनों विद्यालयों के लिए वन विभाग की तरफ से अनुभूति और वन विभाग के लोगों वाला स्मृति चिन्ह शील्ड के रूप में प्रदान किया गया।
कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया। उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा। द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ राजाराम परमार एवं जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments