ओबीसी महासभा एवं समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रूप से खाद की समस्याओं को लेकर सरकारी साख समिति


निजी दुकानदारों की स्टॉक का निरीक्षण किया एवं निर्धारित मूल्य में बेचने की हिदायत दी

 पलेरा नगर में आज ओबीसी महासभा और समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने खाद की किल्लत और किसानों की शिकायतों के बीच सहकारी समितियों और निजी खाद दुकानों का संयुक्त निरीक्षण किया, जहाँ स्टॉक की उपलब्धता और बिक्री दरों की जाँच कर तयशुदा सरकारी रेट पर ही खाद बेचने की सख्त हिदायत दी गई।खाद संकट और किसानों को महंगे दाम पर खाद बेचे जाने की शिकायतों के बाद इन संगठनों ने सरकारी साख समितियों और निजी विक्रेताओं के गोदामों में स्टॉक व बिलों की जांच की। ओबीसी महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीबी कुशवाहा ने कहा है कि निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों को एमआरपी और शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य न लेने, ब्लैक मार्केटिंग न करने और बोर्ड पर रेट सूची प्रदर्शित करने की हिदायत दी

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा