आखिर क्यों लूटना पड़ा किसानों को खाद , क्या है पूरा मामला  


टीकमगढ़ जिले के जतारा नगर में स्थित  कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के परेशान किसानों द्वारा आज यूरिया खाद के ट्रक में रखी बोरियों को लूटने का मामला सामने आया है ।बताया गया कि आज यूरिया खाद के 2 ट्रक कृषि उपज मंडी में स्थित गोदाम में आये थे जिन्हें किसानों को वितरित होना था, लेकिन कुछ परेशान  लोगो के द्वारा कृषि उपज मंडी में ट्रक में रखी बोरियों को उठा लिया गया उक्त मामले की शिकायत करने प्रबंधक रामकुमार सोनी ने जतारा पुलिस थाने में आवेदन दिया है, आवेदन प्राप्त होने के बाद जतारा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा