कलेक्टर ने समयसीमा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
समय सीमा की बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी रतिपाल ठाकुर एवं डी.पी.सी आर एल शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी एवं पूर्व में सीएम हेल्पलाइन के रैंकिंग सुधार लाने हेतु नोटिस जारी होने के बावजूद भी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग त्रिलोक सिंह वरकड़े का सात दिवस का वेतन काटने का निर्देश कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा दिए गए। विदित हो कि कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान डी.पी.सी शिक्षा विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के अनुपस्थित होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए एवं कहा कि समय सीमा बैठक महत्वपूर्ण बैठक है । जिसमें शासन एवं जिले की प्राथमिकता से संबंधित बिंदुओं के क्रियान्वयन से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की जाती है। साथ ही टी.एल. हेतु जो महत्वपूर्ण आवेदन प्राप्त होते है उनके त्वरित निराकरण की आवश्यकता होती है ऐसे महत्वपूर्ण बैठक में जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य होता है ताकि शासन के मंशानुरूप कार्य पूर्ण हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी जिनके विभाग से सम्बंधित भ्रामक खबरें सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म चैनलों समाचार पत्रों मेंचलाई या प्रकाशित की जाती हैं। उसके खंडन हेतु वस्तु स्थित की जानकारी तत्काल जनसंपर्क विभाग में दिया जाना सुनिश्चित करें। संबंधित चैनलों या समाचार पत्रों को वस्तु स्थित की सही जानकारी दी जा सके। इससे प्राथमिकता के आधार पर जिला अधिकारी गंभीरत के साथ लिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आई.टी.आई प्राचार्य को निर्देश दिए कि विगत दिवस आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला में चयनित हुए उम्मीदवारों को सम्बंधित कम्पनियों से समन्वयन कर ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद प्राप्त हो एवं किसानों को किसी भी प्रकार की खाद बीज की कमी नआने पाए। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर की स्ट्रीट लाइटें जो बंद है उन्हें सही कराएं। तथा अमृत योजना के तहत सप्लई किए जा रहे पेय जल की पाईप क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ स्थलों परपानी का बहाव हो रहा है अभियान चला कर क्षतिग्रस्त पाइपों का सुधार किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि केंद्रों में सही नापतोल, नमी जांच की मशीन के साथ साथ शुद्धता की जांच करने वाली मशीनों की व्यवस्थाओं के साथ साथ किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही केंद्रों परिवहन भी कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि निःशुल्क कोचिंग क्लासेस जो प्रारंभ कराए गए है संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों से समन्वयन स्थापित कर सुचारू रूप से बनाए रखें। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस 100 दिवस के लंबित आवेदनों के साथ साथ समाधान के बिंदुओं में चयनित आवेदन पत्रों के निराकरण की प्रगति जानकारी विभागवार लेने के पश्चात ऐसे विभागीय अधिकारी जिनके द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निराकरण नहीं किया जा रहा है उनके प्रति नाराज़गी व्यक्त किए वहीं ऐसे विभागीय अधिकारी जिनके द्वारा आवेदनों के निराकरण में अच्छी प्रगति लाई गई है उनकी प्रशंसा किएवही लक्ष्य के अनुरूप निराकरण नहीं करने वाले जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर तीन दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं का पत्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, प्रशांत त्रिपाठी, एसडीएम सुरेश जाधव, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments