कान्हीवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा आवेदन




कान्हीवाड़ा। ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी कान्हीवाड़ा के तत्वाधान में आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के माननीय कृषि मंत्री के नाम थाना प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को लगातार कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है।

1. मक्का की खरीदी 2400 रुपये एमएसपी के आधार पर की जाए।

2. धान खरीदी की क्षमता, जो वर्तमान में 100 से 150 क्विंटल है, उसे बढ़ाया जाए।

3. किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाई जाए।

4. यूरिया और डीएपी की कमी को तत्काल समाप्त किया जाए।

युवा कांग्रेस ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

आवेदन सौंपते समय ब्लॉक प्रभारी अजीजुर रहमान, बाबा भाई, पूर्व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य राजू जैन, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खान, पूर्व मंडलम अध्यक्ष छुई, युवा किसान नेता राजा पटेल, युवा नेता बबलू पंद्रे, पूर्व कानीवाड़ा सेक्टर अध्यक्ष सूरज साहू, मुदस्सर खान, दीपांशु डोय, समीर खान, नाजिम खान, सरफराज खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।