बरगवां पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को किया जप्त


बरगवां पुलिस ने अवैध कारोबार की सूचना पर ग्राम चिनगी टोला से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को पड़कर कार्यवाही की है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा के निर्देशन एवं एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना बरगवां प्रभारी निरी. मो. समीर द्वारा गठित टीम ने यह कार्यवाही की है।

जानकारी अनुसार बीते 8 दिसम्बर को रात्रि गस्त के दौरान बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बिना नम्बर महिन्दा ट्रैक्टर वाहन का चालक चिनगी टोला में अवैध बालू लोड कर आ रहा है। सूचना की तस्दीक करने हेतु थाना प्रभारी बरगवां द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर ग्राम पचोर में बिना नम्बर का महिन्द्रा ट्रैक्टर को पकडा, जिसमें अवैध रेत (बालू) पाये जाने पर आरोपी चालक राहुल कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी तेलदह के कब्जे से 100 फिट अवैध रेत कीमती 5 हज़ार रुपये व बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन कीमति 6 लाख रूपये का जप्त किया गया। आरोपी राहुल कुमार कुशवाहा के विरूद्व थाना बरगवां में अपराध क्र. 752 / 2025 धारा 303 ( 2 ). 317 ( 5 ) बीएनएस 4 / 21 खान खनिज अधि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, सउनि कृष्णेद्र सिंह, प्रआर. संजय यादव, सुरेन्द्र भुजवा आर. औरीश गुर्जर, प्रतीक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संवाददाता :- आशीष सोनी