हनुमना चेक पोस्ट पर ‘वसूली का महाघोटाला, दलाल के कबूलनामे से हिला मऊगंज प्रशासन
हनुमना चेक पोस्ट के भ्रष्टाचार का गणित समझेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस रास्ते से रोजाना 1000 से भी अधिक गाड़ियां गुजरती हैं। छोटे वाहनों से 600, मंझोले से 2000 और बड़े ट्रकों से 5000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। अगर औसत भी निकाला जाए, तो यहां हर दिन लगभग 10 लाख रुपये की काली कमाई दलालों और भ्रष्ट सिस्टम की जेब में जा रही है। यानी महीने का आंकड़ा करोड़ों में पहुंचता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बिना वर्दी के लड़के, लाठी-डंडे और रसूख के दम पर ट्रकों को रोकते हैं। सूत्रों की मानें तो इन दलालों को प्रति वाहन 100 से 200 रुपये का कमीशन मिलता है, जबकि बाकी की मलाई चेक पोस्ट के अंदर बैठे सफेदपोश डकार जाते हैं। पूरी सड़क पर जाम का कारण यही ‘वसूली तंत्र’ है, जिसकी वजह से आम जनता भी परेशान है।
अब सबसे बड़ा सवाल मऊगंज पुलिस पर है। राजकुमार गुप्ता ने खुद कबूला है कि वह ‘दलाल’ है और ‘बिल्टी’ चेक करने के लिए ट्रक पर चढ़ा था। इसके बावजूद, पुलिस ने उसकी झूठी कहानी पर भरोसा कर ट्रक चालक के खिलाफ BNS की धारा 296(a), 115(2), 351(3) और 125 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। क्या पुलिस ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि एक आम नागरिक को चलती गाड़ी पर लटक कर कागज चेक करने का अधिकार किसने दिया?
कलेक्टर संजय जैन और एसपी दिलीप सोनी की सख्ती के दावों के बीच, हनुमना चेक पोस्ट पर यह ‘समानांतर सरकार’ चल रही है। दलाल के कबूलनामे और 10 लाख रु से अधिक के प्रतिदिन की वसूली के आंकड़ों ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। क्या अब उन चेहरों पर कार्रवाई होगी जो वर्दी की आड़ में दलालों को संरक्षण दे रहे हैं? या फिर यह लूट का खेल यूं ही अनवरत जारी रहेगा?
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments