नर्मदा तट पर नाबालिग लड़कियों की बीयर पार्टी: केक काटकर सरेआम मनाया नशे वाला जन्मदिन
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो डिंडोरी के डेम घाट का बताया जा रहा है। जिसमें दो नाबालिग लड़कियां नर्मदा तट पर केक काटकर जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पार्टी के दौरान दोनों नाबालिग लड़कियां सरेआम बीयर का सेवन भी कर रही है। पवित्र नर्मदा नदी के किनारे इस तरह की अमर्यादित हरकत ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आबकारी विभाग हरकत में आया। तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर दोनों नाबालिग लड़कियों की पहचान की और उन्हें पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया। समझाइश के बाद दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बड़ा सवाल यह है कि पवित्र नर्मदा नदी क्षेत्र में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी इन नाबालिगों तक बीयर कैसे पहुंची?
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments