एशेज दूसरा टेस्ट: रूट का शतक, स्टार्क की कहर भरी गेंदबाज़ी से रोमांच गरमाया
एशेज 2025-26 के दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शुरुआती झटकों से उबरते हुए पारी को संभाला। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने अपनी रफ्तार और स्विंग से मेहमान टीम को लगातार दबाव में रखा।
रूट का सूखा टूटा, ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए गाबा में शतक जड़ा। यह उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट शतक रहा, जिसने इंग्लैंड की पारी को मजबूती दी। रूट ने शुरुआत में सँभल कर खेला, फिर कंधे पर जिम्मेदारी लेते हुए पारी को आगे बढ़ाया।जैक क्रॉली ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए रूट के साथ अहम साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड की पारी को मज़बूत आधार दिया।
स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी—6 शिकार
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाया और 6 विकेट झटके। उनकी रफ्तार, सटीक लाइन और लेट स्विंग ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बार-बार मुश्किल में डाला।पहले सत्र में दो त्वरित विकेट लेते हुए उन्होंने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, लेकिन रूट की जुझारू बल्लेबाज़ी ने टीम को संभाल लिया।
टीमों में अहम बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी पैट कमिंस और हेज़लवुड की गैर मौजूदगी में गेंदबाज़ी संयोजन बदला। इंग्लैंड ने ऑलराउंडर विल जैक्स को मौका दिया ताकि स्पिन और मध्यम गति दोनों विकल्प मिल सकें।
मैच की स्थिति
पहले दिन का खेल इंग्लैंड की मजबूती और स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाज़ी—दो विरोधी धाराओं के बीच शानदार टक्कर बनकर सामने आया।अब नजर इस पर होगी कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी में कैसा उत्तर देती है और क्या पिंक बॉल की मदद से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी कंगारू टीम को दबाव में रख पाएगी।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments