एनसीएल अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 निगाही परियोजना में हुई सम्पन्न

बुधवार को एनसीएल की निगाही परियोजना में अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 सम्पन्न हुई। 2 से 3 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से कुल 564 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 के दौरान पुरुष एवं महिला वर्ग में विभिन्न श्रेणियों जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10,000 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलीन थ्रो, हैमर थ्रो, हाइ जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, रिले रेस, तीरंदाजी, पिचर रेस, साईकिल रेस एवं पोल वौल्ट में मैच खेले गए।

समापन समारोह के दौरान महाप्रबन्धक (मानव संसाधन)  राजेश त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि एवं श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार यादव, आरसीएसएस से  लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से अशोक कुमार मिश्रा, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि  सर्वेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं महाप्रबन्धक (विद्युत एवं यान्त्रिकी), निगाही रणधीर सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स, परियोजना जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

 अमलोरी टीम रही विजेता

इस प्रतिस्पर्धा के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप में अमलोरी टीम विजेता एवं सीडबल्यूएस और जयंत की टीम उपविजेता रहे। इंडिविजुअल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में  यश वर्मा (ब्लॉक-बी) विजेता,  दुलाराम (सीडबल्यूएस) उपविजेता तथा महिला वर्ग में  इन्दु बाला (मुख्यालय) विजेता तथा  तृप्ति पुरी (अमलोरी) ने उपविजेता खिताब अपने नाम किया।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष अपने कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

संवाददाता :- आशीष सोनी