स्कूल बस ने बाईक सवार दो युवको को मारा टक्कर एक की मौत, एक घायल
माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान-रम्पा में बीते दिन रविवार की देर शाम एक स्कूल बस ने बाईक सवार दो युवको को जोरदार टक्कर मार दिया था। जहां दोनों घायलो को क्षत्रिय कुलावंत संगठन के सदस्यों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस रजमिलान तरफ से माड़ा की ओर जा रही थी सामने से बाईक पर सवार लल्लू साकेत पिता शिव साकेत उम्र 50 वर्ष व बिरबल साकेत पिता संखलाल साकेत उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी पेडखुड़ी को जोरदार टक्कर मार दिया। जैसे ही हादसे की सूचना जनपद सदस्य रजमिलान रिशु सिंह और क्षत्रिय कुलावंत संगठन के सदस्यों को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता देखते हुए घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना किये। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में जा रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। यदि बस की स्पीड नियंत्रित होती तो इस हादसे को होने से रोका जा सकता था। राहत एवं बचाव में जनपद सदस्य रिशु सिंह, उपसरपंच रामलल्लू शाह, पिंटू सिंह, संगठन की ओर से सतेंद्र सिंह गहरवार, अजय सिंह, अमन सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेकिन उपचार के दौरान बिरबल साकेत की मौत हो गई। इधर माड़ा पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये स्कूल बस चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments