नगर निगम सिंगरौली के बैढ़न मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल
नगर निगम सिंगरौली के बैढ़न विंध्यनगर रोड की स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में है ,वॉर्ड नंबर 31 स्थित मध्यांचल बैंक के पास हाल ही में किए गए सीवर लाइन कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय नागरिकों सहित वार्ड 38 के पार्षद अनिल वैश्य ने गंभीर आपत्ति जताई है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क निर्माण और सीवर कार्य में लापरवाही बरती गई है, जिसके परिणामस्वरूप बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क खोखली हो चुकी है और सड़क की परत उखड़ने लगी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही संविदाकार द्वारा यहां सीवर लाइन बिछाई गई थी, लेकिन मानकों के अनुरूप पुनः सड़क का निर्माण नहीं किया गया।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन, इंजीनियरों एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर निरीक्षण और गुणवत्ता परीक्षण किया जाता, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। नगर निगम आयुक्त, अध्यक्ष और महापौर से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने और जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
लोगों का कहना है कि यह मार्ग शहर का प्रमुख मार्ग होने के साथ-साथ हजारों वाहनों की आवाजाही इसी मुख्य मार्ग से होती है ऐसे में यह गड्ढे कभी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments