दमोह: इंदौर दूषित पानी से 16 मौतों पर दमोह में प्रदर्शनः कांग्रेस ने बजाया घंटा, सरकार का विरोध प्रदर्शन...
दमोह जिले की हटा में ब्लॉक कांग्रेस ने रविवार दोपहर इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तीन बत्ती चौराहे पर हुआ विरोध प्रदर्शन:
यह प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश गोलु सराफ के नेतृत्व दमोह जिले के हटा ब्लॉक के तीन बत्ती चौराहे पर आयोजित किया गया था। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार इस घटना पर गंभीरता से एक्शन नहीं ले रही है। कांग्रेस ने रविवार दोपहर इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुलिस ने कांग्रेसियों से जब्त किए घंटे:
कांग्रेस नेताओं ने दमोह विधायक जयंत मलैया के घर के बाहर घंटा बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस के साथ सीएसपी भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बजाए जा रहे घंटे जब्त कर लिए। इस दौरान हटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
- नोफ़िकर न्यूज़ दमोह


0 Comments