दमोह: प्रदेश के सबसे बड़े रानी दुर्गावती अभ्यारण्य टाईगर रिजर्व से निकलेगा NHAI, एक हजार से अधिक पेड़ों की कटाई...!
मप्र के सबसे बड़े रानी दुर्गावती अभयारण्य टाइगर रिजर्व के बीच से एनएचएआई की फोरलेन सड़क प्रस्तावित है। जबलपुर-दमोह फोरलेन परियोजना के तहत सिंग्रामपुर, नोहटा और हथनी से जुड़े वन क्षेत्रों में एक हजार से अधिक पेड़ों की कटाई की तैयारी चल रही है।
एनएचएआई की प्रस्तावित 101 किमी लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क का करीब 15 किमी हिस्सा वन क्षेत्र से गुजरेगा। यह मार्ग जबेरा से कटंगी के बीच सिंग्रामपुर जंगल से होकर निकलेगा, जिसमें रानी दुर्गावती अभयारण्य का लगभग 6 किमी कोर एरिया और करीब 8 किमी अन्य वन क्षेत्र शामिल।
- नोफ़िकर न्यूज़ दमोह


0 Comments