बीना रिफाइनरी में नो डेवलपमेंट जॉन हटाने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाला ट्रैक्टर मार्च

बीना में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला कटरा मंदिर से ट्रैक्टर्स के साथ बीपीसीएल रिफाइनरी तक पहुंचे रिफाइनरी से जुड़ी अपनी शिकायतों को लेकर किसानों ने आगासौद थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि रिफाइनरी के 5 किलोमीटर के घेरे को 'नो डेवलपमेंट जोन' बनाया गया है इस वजह से किसानों को यहां किसी भी तरह के निर्माण की इजाजत नहीं मिल रही है

किसानों का आरोप है कि दूसरी तरफ ठेकेदारों को रिफाइनरी के 200 मीटर पास ही प्लॉट बनाने की अनुमति दी जा रही है किसानों ने इस भेदभाव को खत्म करने और ठेकेदारों के प्लॉट बंद करने की मांग की है साथ ही रिफाइनरी के पास रहने वाले युवाओं के लिए बीना में पेट्रोकेमिकल आईआईटी कॉलेज खोला जाए कॉलेज खुलने से स्थानीय युवाओं की पढ़ाई अच्छी होगी और रिफाइनरी में नौकरी मिलने के मौके बढ़ेंगे साथ ही, किसानों ने जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों की मर्जी लेने और जमीन की कीमत से चार गुना ज्यादा मुआवजा देने की बात कही।

 प्रदूषण एवं भ्रष्टाचार के भी लगाए आरोप

ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों ने रिफाइनरी के आसपास के गांवों में खराब होते पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तेल टैंकरों से होने वाले रिसाव की वजह से जमीन का पानी प्रदूषित हो गया है और पानी का टीडीएस (टीडीएस) 600 के पार पहुंच गया है। ज्ञापन के जरिए कलेक्टर से मांग की गई कि रिफाइनरी आसपास के गांवों में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाए और किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ दे।