संदिग्ध हालत में युवक की मौत से हंगामा, ठण्ड से मौत होने की आशंका
चितरंगी स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट अंतर्गत नरेशवा टोला निवासी एक 25 वर्षीय युवक की दिन सोमवार की शाम करीब 4 बजे अचानक मौत होने पर परिजनों ने जादू-टोना का शक करते हुये गांव के ही एक व्यक्ति के घर पहुंच हंगामा करने लगे। हालांकि कुछ लोग युवक की मौत कड़ाके की ठण्ड वजह बता रहे हैं। मौके पर पुलिस भी पहुंची है।
जानकारी के अनुसार बरहट गांव के नरेशवा टोला निवासी दिलीप जायसवाल पिता कमलदास जायसवाल उम्र 25 वर्ष पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था कि आज शाम करीब 4 बजे दिलीप की मौत हो गई। कुछ लोग बता रहे हैं कि ठण्ड के कारण मौत हुई है। जबकि मृतक के परिजन गांव के ही एक व्यक्ति पर जादू-टोना का शक जता रहे हैं। इसी बात को लेकर संदेही के घर के सामने भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गये और हंगामा शुरू कर दिये। पुलिस मौके से पहुंच दोनों पक्षों को समझाइस में देर शाम तक लगी रही।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments