नगर के प्रमुख स्थानों पर आवारा पशुओं के लिए जुटाया चारा; राहगीरों ने की सराहना


पलेरा नगर के 3 प्रमुख जगहों पर कराई चारे एवं भुसे की व्यवस्था।नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए बखतपुरा के समाजसेवी पुष्पेंद्र यादव ने बेसहारा पशुओं की सेवा का बीड़ा उठाया है। वर्तमान में जब आवारा पशु चारे और पानी की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे में पुष्पेंद्र यादव द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पशु आहार की व्यवस्था करना चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन प्रमुख केंद्रों पर चारे का प्रबंध पुष्पेंद्र यादव ने नगर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तीन मुख्य स्थानों को चुना है, जहाँ आवारा गौवंश की संख्या सबसे अधिक रहती है:

छोटा बस स्टैंड परिसर

पठेश्वरी मंदिर परिसर

सब्जी मंडी परिसर

इन तीनों स्थानों पर भूसे और पौष्टिक पशु आहार की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि सड़कों पर भटकने वाली गौमाता और अन्य पशु भूखे न रहें।"बेजुबानों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं" इस नेक कार्य को देखकर स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह है। मंदिर परिसर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और सब्जी मंडी के व्यापारियों ने पुष्पेंद्र यादव के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया। लोगों का कहना है कि आज के दौर में जहाँ लोग केवल अपने स्वार्थ की सोचते हैं, वहीं पुष्पेंद्र जैसे युवा बेजुबानों की पीड़ा समझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, "इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता।"

 समाज को संदेश

पुष्पेंद्र यादव के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल पशुओं का पेट भरना है, बल्कि समाज के अन्य संपन्न लोगों को भी इस दिशा में आगे आने के लिए प्रेरित करना है। राहगीरों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार पशुओं की चिंता करे, तो कोई भी जीव भूखा नहीं मरेगा।इस मौके पर पुष्पेंद्र यादव, मनमोहन राजपूत, शान सिंह यादव, सुरेंद्र यादव।सहित मौजूद रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा