दो बेटियों के पिता कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान


कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों से घिर गए हैं। महिलाओं और बेटियों से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर दिए गए उनके बयान ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि समाज के हर वर्ग में इसकी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि...

खूबसूरत लड़की दिखने पर दिमाग विचलित हो सकता है और रेप जैसी घटनाएं हो सकती हैं।' उन्होंने आगे यह भी टिप्पणी की कि एससी-एसटी और ओबीसी समाज में कोई खूबसूरत लड़की नहीं होती।

'शर्मसार करने वाले उनके ये बयान एमपी में भारी नाराजगी का कारण बन गए हैं। यही नहीं किसी धर्मग्रंथ का स्पष्ट संदर्भ दिए बिना बरैया ने यह दावा भी किया कि कुछ ग्रंथों में अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ सहवास को काशी तीर्थ के बराबर पुण्य बताया गया है। जब उनसे पूछा गया कि यह बात कहां लिखी हुई है, तब उन्होंने रुद्रयामल तंत्र नामक पुस्तक का उल्लेख करते हुए कहा कि रेप कोई अकेला व्यक्ति नहीं करता, बल्कि चार पांच लोग मिलकर करते हैं। इसी सोच के कारण 4 माह और 10 माह की बच्चियों तक के साथ रेप हो रहा है। ये बयान उन्होंने सीधे मीडिया के सामने दिया 

बरैया का दावा है कि आरोपियों के मन में यह गलत धारणा रहती है कि ऐसे कृत्य से उन्हें पुण्य मिलेगा और इसी सोच के चलते एससी-एसटी और ओबीसी समाज की बच्चियां निशाना बनती हैं।