कलेक्टर व एसपी ने किया भ्रमण, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजामात
ननि के वार्ड क्रमांक 34 में पार्षद उपचुनाव का मतदान 1 जनवरी की सुबह 7 बजे से आरंभ हुआ। जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजामात है। वहीं प्राचार-प्रसार को लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई है। जबकि ननि अध्यक्ष ने इस पर पलट वार किया है।
ननि के वार्ड क्रमांक 34 में उपनिर्वाचन का मतदान 1 जनवरी को प्रात: 7 से प्रारंभ हुआ । मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को सुचारू रुप से निर्विघ्न मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव पांडे उपस्थित रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments