गरीब परेशान, निर्माण कार्यो में भी जमकर कमीशनखोरी : कांग्रेस पार्टी का तीसरे दिन धरना जारी

सरई स्थानीय तहसील मुख्यालय में थाना के सामने 26 सूत्रीय मांग पत्रों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरई क्रमिक अनशन शुरू किया है। तीसरे दिन कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ग्रामीण सरस्वती सिंह धरना में शामिल होकर स्थानीय प्रशासन, नगर परिषद एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये जमकर कोसा।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय समस्या बिजली, पानी, सड़क, घटिया नाली निर्माण, आउट सोर्स कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक करने, वार्डो में गुणवत्ता विहीन कार्यो की जांच कराने, सरई कोलयार्ड में तत्काल नो-एन्ट्री का पालन कराने, तहसील कार्यालय में दलालों के सक्रियता को रोकने, वार्ड क्रमांक 11 में एचपीसी पुलिया निर्माण एवं सार्वजनिक हैंडपंपो के उत्खनन समेत अन्य कई 26 मांगों को लेकर 5 जनवरी से जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सुनील कुमार जायसवाल, रणबहादुर सिंह, अम्बिका प्रसाद जायसवाल सहित अन्य क्रमिक अनशन पर तीसरे दिन भी बैठे रहे। दिन बुधवार को जिलाध्यक्ष ग्रामीण एवं पूर्व विधायक चितरंगी धरना में शामिल होकर प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि मोहन सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गरीब परेशान हो रहे हैं, निर्माण कार्यो में जमकर कमीशनखोरी है। न्याय के लिए गरीब दर-दर भटक रहे हैं, उनका सुनने वाला कोई नही है। सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में अतिवृष्टि से धान समेत अन्य कई खरीफ की फसले बर्बाद हो गई। जिले के एक भी अन्नदाताओं को फूटीकौड़ी सरकार के द्वारा सहायता राशि नही दी गई। जबकि जिले के सांसद एवं विधायको ने आश्वस्त किया था कि सर्वे कराकर सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी, परंतु भाजपा की सरकार गुमराह कर केवल वोट हथियाती है। इस दौरान अन्य कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी