कायाकल्प की टीम पहुंची जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर, टीम ने एक-एक वार्डो का किया निरीक्षण
जानकारी के अनुसार कायाकल्प की टीम में डॉ. पुनीत श्रीवास्तव जिला अस्पताल, मनोज कुमार प्रजापति जिला क्वालिटी मॉनिटर शहडोल की टीम दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न पहुंची। जहां टीम ने कायाकल्प के तहत निर्धारित पैरामीटर के तहत सर्जरी, वार्ड गायनिक वार्ड, मेडिसीन, गहन शिशु चिकित्सा केन्द्र के अलावा फिजियों थेरपी, बायोमेडिकल वेस्ट, ओपीडी समेत अस्पताल की एक-एक वार्डो की साफ-सफाई, पार्क सहित अन्य का अवलोकन करते हुये निरीक्षण किये, साथ ही मरीजों एवं चिकित्सको से भी संवाद किये। यहां बताते चले कि कायाकल्प कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रो में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है, जिसके तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को पुरस्कार और वित्तीय सहायता दी जाती है और यह स्वच्छ भारत मिशन का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और मरीजों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण तैयार करना है। इस दौरान जिला चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments