काजल शाह सहित अन्य महिलाओं ने राज्य मंत्री व सांसद से रोड बनाने का की मांग, वीडियो वायरल
सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला में आदिवासी सहित अन्य परिवारों के बीच रोड का संकट देखा जा रहा है। रोड की समस्या को लेकर काजल शाह ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मांग किया है, कि छुरदा टोला में कई गर्भवती महिलाएं हैं। गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी के समय में रोड नहीं होने की वजह से अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल होता है। उन्होंने राज्य मंत्री राधा एवं सांसद डॉ राजेश मिश्रा से तत्काल रोड बनवाने का मांग की है। काजल शाह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनाव के समय आप लोग घर-घर पहुंच लेते हैं, लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद आपको इन गरीबों के मूलभूत समस्याओं का ध्यान नहीं रहता। अगर इस बार रोड नहीं बनी तो वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया है कि घनी आबादी से करीब 2 किलोमीटर दूर रोड है, अगर कोई बीमार हो जाए या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की जरूरत पड़े, तो हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए खाट का सहारा लेना पड़ता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments