मगरौनी में पान की दुकान में लगी आग: करीब 3 लाख का नुकसान, आसपास के लोगों ने बुझाई आग 


शिवपुरी जिले के नगर परिषद मगरोनी के कुशवाहा मार्केट में गुरुवार सुबह 9:00 बजे कल्लू कुशवाहा की पान की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। काफी प्रयास के बाद आग़ पर काबू पाया गया।

फ्रिज, कूलर और पान का सामान जलकर राख

दुकान संचालक कल्लू कुशवाहा ने बताया कि आग में दो बड़े फ्रिज, एक कूलर और करीब 2 लाख रुपए का पान का सामान जल गया। कुल मिलाकर लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद और मुआवजे की मांग की है।

दमकल गाड़ी के समय पर न पहुंचने से स्थानीय लोगों में घुसा और नाराजगी

नगर परिषद मगरोनी में रखी दमकल की गाड़ी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, गाड़ी चालू हालत में न होने से दमकल की गाड़ी समय पर नहीं आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरौनी में फायर ब्रिगेड जब से आई है जब से किसी काम की नहीं है। आज की घटना को मिलाकर तीसरी घटना है लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं होने के चलते आग की घटना पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उसने खुद नाली से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसका सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद मगरौनी के अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।लोगों का कहना है कि अध्यक्ष कहीं भी नहीं आते हैं आज इतनी बड़ी घटना हो गई और चक्काजाम हो गया लेकिन यहां पर भी अध्यक्ष की मौजूदगी नहीं है। जिससे स्थानीय लोगों ने नरवर भितरवार रोड पर चक्का जाम लगाकर अपनी मांगों को रखा। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।


संवाददाता - अंशुल सोनी