दमोह में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन: थाना प्रभारी ने बेचने वालों की लिस्ट मांगी, कार्यवाही का आश्वासन..


दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से परेशान होकर शनिवार शाम महिलाओं ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि घांघरी, हरदुआ, सड़क, भजिया, बहेरिया, कुलुवापटी, कनेपुर और मौसीपुरा जैसे गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बेची जा रही है। 

इनका कहना है कि शराब के कारण पुरुष घर आकर मारपीट करते हैं, जिससे घरेलू हिंसा बढ़ रही है और परिवारों की आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है।


पुलिस पर मिलीभगत का आरोप:

महिलाओं ने नोहटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पर सांठगांठ कर अवैध शराब बेचने वालों को कुछ ही देर में छोड़ देती है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने एसडीओपी को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन उनके न आने पर थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने मोर्चा संभाला।



दो दिन का अल्टीमेटम और आंदोलन की चेतावनी:

थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने महिलाओं को शांत कराते हुए अवैध शराब कारोबारियों की सूची मांगी और दो दिन के भीतर ठोस कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया। इस प्रदर्शन में जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मालती ठाकुर, बरसा अहिरवार, ओमवती ठाकुर सहित भगवती मानव कल्याण संगठन की कई महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि शराब बिक्री बंद नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने के लिए मजबूर होंगी।


- नोफ़िकर न्यूज़ दमोह