अतिथि विद्वान के खिलाफ महिला थाना में अपराध पंजीबद्ध, जांच शुरू


डिग्री कॉलेज बैढ़न के अतिथि विद्वान शिवेश साकेत के विरूद्ध एक छात्रा की रिपोर्ट पर महिला पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध की है। छात्रा का आरोप है कि रात में व्हाट्सएप कॉलिंग कर अश्लील बातें कर रहे थे और रविवार को अकेले कॉलेज में बुला रहे थे।

 दरअसल एक एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा ने महिला थाना बैढ़न में अपराध पंजीबद्ध कराई है कि रात में 8:41 के बाद दूसरी बार 10:39 बजे रात शिवेश साकेत के द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से बात किया और रात 10:39 बजे व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से ही रविवार को कॉलेज आने के लिए बुला रहे थे और अश्लील बातें करने लगे थे। छात्रा एटीकेटी पेपर में शामिल नही हो पाई थी। इसी का फायदा उठाने का प्रयास किया था। छात्रा का आरोप है कि उसकी नियत पहले से ही गड़बड़ लग रही थी। छात्रा के इस रिपोर्ट पर महिला पुलिस ने आरोपी अतिथि विद्वान के विरूद्ध बीएनएस की धारा 75(1)(द्बद्ब) के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। वहीं कल दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे छात्रा डिग्री कॉलेज के पॉच सदस्यीय टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेगी।

संवाददाता :- आशीष सोनी