डिग्री कॉलेज बैढ़न में बड़ा एक्शन, गेस्ट फैकेल्टी की सेवा समाप्त छात्रा से अश्लील बातचीत का मामला
शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) बैढ़न में कार्यरत गेस्ट फैकेल्टी डॉ. शिवेश साकेत की सेवाएं प्राचार्य द्वारा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्रवाई उस गंभीर मामले के सामने आने के बाद की गई है, जिसमें गेस्ट फैकेल्टी पर एक छात्रा से वॉइस कॉल के माध्यम से अश्लील बातचीत करने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर महिला थाना बैढ़न में पहले ही आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। महाविद्यालय में प्राचार्य की 8 महीने के दौरान यह दूसरी कार्रवाई है।
यहां बताते चले कि एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला उजागर होने के बाद महाविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और प्राचार्य के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। आज दिन सोमवार को छात्रा जांच समिति के समक्ष पेश हुई, जहां उसने विस्तार से बताया कि किस तरह आरोपी गेस्ट फैकेल्टी द्वारा लगातार वॉइस कॉल और मैसेज के जरिए मानसिक प्रताड़ना की गई। जांच समिति के समक्ष छात्रा के बयान और उपलब्ध तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्धिक्की ने डॉ. शिवेश साकेत की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। सेवा समाप्ति का पत्र जारी होते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को छात्रों और अभिभावकों ने सही दिशा में उठाया गया सख्त कदम बताया है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में इस तरह के कृत्य कितने शर्मनाक और अस्वीकार्य हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि किसी भी स्थिति में छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। महाविद्यालय प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि शिक्षा संस्थानों में अनुशासन, मर्यादा और नैतिकता से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे आरोपी के खिलाफ कानूनन कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सके।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments