सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, जेंडर कराया चेंज,फिर की शादी 


अशोकनगर जिले के पिपरई तहसील अंतर्गत बरखेड़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली 25 वर्षीय नेनशु ने करीब 6 लाख रुपये खर्च कर जेंडर चेंज सर्जरी करवाई है। जेंडर चेंज के बाद नेनशु अब नमन के नाम से पहचाने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, नमन की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से असम की रहने वाली अनिता से हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदली और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

नमन का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी पहचान को लेकर असमंजस में थे और जेंडर चेंज के बाद अब वे खुद को पूरी तरह सहज और संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। वहीं, अनिता ने भी नमन के फैसले का समर्थन करते हुए साथ निभाने की बात कही है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव और आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जबकि सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

संवाददाता अवधेश दांगी