शमशान  के वाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान 


बड़वानी जिले के सेंधवा ब्लॉक के वरला तहसील के ग्राम पंचायत पांजरिया मे श्मशानघाट के वाउंड्रीवाल निर्माण कार्य कागजों में बताकर सरपंच एवं सचिव ने मिलीभगत से राशि अहरण कर ली है !आपको बता दे कि ग्राम पंचायत पांजरिया मे पंचायत दर्पण के पोर्टल कि जानकारी के आधार पर पाया गया कि वाउंड्रीवाल निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिसके बारे मे ग्राम पंचायत के सचिव से श्मशानघाट वाउंड्रीवाल के बारे में जानकारी चाही गई ,सचिव ने उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने कि बात कही है ।आप को बता दे कि सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।जिम्मेदार जिला प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है ।

संवाददाता अब्बास भुगावड़े