समन्वय मंडपम के द्वारा सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति से संबंधित हुई नाटक प्रस्तुति, कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

सामाजिक स्वैच्छिक संगठन समन्वय मंडपम के द्वारा आज झांसी ओवर ब्रिज बीना पर सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति से संबंधित एक नाटक की प्रस्तुति की गई इस नाटक के माध्यम से संस्था के स्वयंसेवकों ने सड़क पर सुरक्षा बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का संदेश दिया साथ ही नशा से दूर रहने का संदेश भी नाटक के माध्यम से दिया गया नाटक मंचन के उपरांत संस्था समन्वय मंडपम के द्वारा हेलमेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर बीना विधानसभा की विधायक निर्मला सप्रे , अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया, नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, जनपद अध्यक्ष उषा राय, थाना प्रभारी अनूप यादव, एसडीओपी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, पार्षद बीडी रजक सम्मिलित हुए

विधायक निर्मला सप्रे ने अपने उद्बोधन में सभी को सावधानी से सड़क पर चलने के लिए निवेदन किया साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्र छात्राओं से विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वय मंडपम के सचिव सत्यजीत ठाकुर ने किया। 

सत्यजीत ठाकुर ने मंच से एक नई पहल शुरू करने का सभी से आग्रह किया उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अथवा अधिकारी गण को पुष्प माला, बुके के साथ साथ कभी कभी संभव हो सके तो हेलमेट अथवा ऐसी कोई सामग्री जो यात्रायात से सुरक्षा प्रदान करने योग्य हो वह भेंट की जाए और जब जनप्रतिनिधि पर वह सामग्री अत्यधिक मात्रा में हो जाए तो वह ऐसे कार्यक्रमों के दौरान उनका वितरण करें ताकि वह वस्तुएं आम जनता के उपयोग में आ सके और उनके जीवन को सुरक्षित कर सकें..

इस कार्यक्रम के समय संस्था अध्यक्ष एम एल प्रजापति, समन्वयक धर्मेंद्र ठाकुर के साथ अन्य सभी स्वयंसेवक भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हुए नाटक में यमराज द्वारा सभी से हेलमेट पहनने एवं सड़क पर सुरक्षित चलने का आग्रह किया गया और जनता को यह संदेश दिया कि यदि आप सड़क नियमों का पालन करेंगे और अपनी सुरक्षा से चलेंगे तो यमराज भी उनके जीवन का रक्षण करेंगे और यदि आप शराब पीकर अथवा तेज रफ्तार में चलेंगे तब आपकी हानि निश्चित है।