प्रेमिका को बुलाने की जिद में टावर पर चढ़ा युवक, पांच घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा
जानकारी के अनुसार ग्राम धनहा निवासी रवि कुशवाहा पिता दादूलाल कुशवाहा के गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। युवक को जैसे ही यह जानकारी मिली कि परिजन उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और तय करने की तैयारी कर रहे हैं, वह मानसिक रूप से टूट गया। इसी आक्रोश और प्रेम में असफलता की भावना में युवक सुबह अचानक गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ते ही उसने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उसकी प्रेमिका को मौके पर नहीं बुलाया जाएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा।
युवक के टावर पर चढ़ने की खबर फैलते ही गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सतर्कता बरती। इस दौरान पुलिस अधिकारी, परिजन और ग्रामीण लगातार युवक को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह बार-बार कूदने की धमकी देता रहा, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण बने रहे।
करीब पांच घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान युवक की हालत भी बिगड़ती नजर आई। तेज धूप और ऊंचाई पर लंबे समय तक खड़े रहने से वह थक चुका था। इसी बीच पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए उसके परिजनों और कुछ भरोसेमंद लोगों की मदद से बातचीत का सिलसिला जारी रखा। प्रेमिका के भविष्य और उसके अपने परिवार की चिंता का हवाला देकर उसे शांत किया गया।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments