नववर्ष पर ऊर्जाधानी आस्था में डूबी, मंदिरों से पिकनिक स्पॉट तक उमड़ा जनसैलाब


सिंगरौली जिले में नववर्ष 2026 का आगमन पूरे उत्साह, आस्था और उमंग के साथ किया गया। आधी रात ठीक 12 बजे लोगों ने आतिशबाजी, शुभकामनाओं और खुशियों के साथ नए साल का स्वागत किया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक नववर्ष का उल्लास साफ नजर आया।

नववर्ष के पहले दिन जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ज्वालामुखी मंदिर शक्तिनगर, शिवधाम मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद पंडित डॉ. एनपी मिश्रा के सानिध्य में अनेको भक्तजनों ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंच माथा टेके। वहीं बैढ़न, हनुमान मंदिर बैढ़न, पचौर सीमावर्ती सोनभद्र के कुंडवासनी देवी मंदिर कुड़ारी सहित अन्य देव स्थानों के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने देवी-देवताओं के दर्शन कर अपने एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

पर्यटन स्थलों पर रौनक, सैलानी उमड़े

नववर्ष के अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। माड़ा गुफा सहित पार्कों और मनोरंजन स्थलों पर पर्यटकों का तांता लगा रहा। युवाओं और परिवारों ने पिकनिक, घूमने और यादगार पलों को कैमरे में कैद कर नए साल का जश्न मनाया। माड़ा गुफा में प्राकृतिक सौंदर्य देखने दूर-दराज से लोग पहुंचे। वहीं नववर्ष के मद्देनजर जिले के सभी प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। माड़ा गुफा, मंदिर परिसरों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी। पुलिस की सतर्कता के चलते जिले में नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। लोगों ने 2026 के पहले दिन को श्रद्धा, आनंद और सकारात्मक ऊर्जा के साथ यादगार बना लिया।

संवाददाता :- आशीष सोनी