पलेरा में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान कार्यक्रम सम्पन्न


 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मनसानुरुप चलाए जा रहे ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय पलेरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि सुनील खटीक, जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार उपस्थित रहे। इस अवसर सर्वप्रथम मां सरस्वती चित्र का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद परामर्शदाता दयावती राजपूत, संध्या द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत गाया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार ने कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत जिला, ब्लॉक, सेक्टर और प्रस्फुटन समितियों के ग्रामों में 12 जनवरी से 26 जनवरी तक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम में सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हिग्रहियों को देने की पहल की जाएगी, जिससे समाज में वंचित लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रुप मे वरिष्ठ समाजसेवी राजेश नायक ने सरकार की योजनाओं के वारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम को सेक्टर व ग्राम पंचायतों में नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा 18 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। वही कार्यक्रम में उपस्थित ह्रदेश कुमार सेन नवांकुर संस्था प्रमुख खरों ने बताया की सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जायेगा।सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्था, सामाजिक समरसता, पर्यावरण सरंक्षण, स्वदेशी शिक्षा, संस्कार, नशामुक्ति गौ सरंक्षण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंति के अवसर पर युवाओं को उनके विचारों के वारे मे बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक राजकुमार जैन ने किया,आभार मुकेश अहिरवार ने व्यक्त किया।कार्यक्रम मुख्यरुप से जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत, नवांकुर संस्था से ह्रदेश कुमार सेन, हरपाल‌ सिह , रघुवेंद्र सिंह,धीरेन्द्र संज्ञा,षविनय पाल, मेंटर्स गजेश सेन, भूपेन्द्र, दयावति संध्या, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा