अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, SDM की समझाइश के बाद धरना समाप्त
अपनी ही पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के निर्दलीय पार्षद हल्के सोनी, महिला पार्षद कुमुदनी सिंह, सोनम सोनी ने वार्ड में कार्य न होने जैसे गंभीर आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए। अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर इस्तीफे की मांग की।
पार्षदों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया
वहीं इस मामले में अध्यक्ष का कहना है मेरे कांग्रेस परिवार के लोग है नाराज है मान जायेंगे, लेकिन आज पीआईसी की बैठक में आए थे। ऐसी कोई बात नहीं बताई गई। वहीं देर शाम SDM गोपद बनास द्वारा नगरपालिका पहुंच पार्षदों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया है।
इस्तीफे की मांग कर भेदभाव के आरोप लगाए
नगरपालिका में आए दिन कहीं कर्मचारी तो कहीं सफाई कर्मी के साथ पार्षदों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 3 पार्षदों ने पीआईसी की बैठक के समय अध्यक्ष के चेंबर के बाहर प्रांगण में धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। अपनी पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ ही मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, इस्तीफे की मांग कर भेदभाव सहित गंभीर आरोप लगाए है। बैठक खत्म होने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष काजल वर्मा से मीडिया ने सवाल किया तो उनका कहना है कि सब के वार्डो में काम हो रहा है। अब पुराने कार्यों के लिए नाराजगी जाहिर की जा रही है। धरने पर बैठे लोग कांग्रेस परिवार के और जल्द ही नाराजगी दूर हो जाएगी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments