एनसीएल जयंत परियोजना में सम्पन्न हुई अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता,जयंत टीम रही विजेता


शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना में अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 12 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में कुल 19 मैच खेले गए।  

समापन समारोह के दौरान महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस दौरान अपने अपने उद्बोधन में उन्होनें विजेता टीम को बधाई दी और उपस्थित सभी को मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कंपनी स्तरीय जेसीसी सदस्य, सीएमओआई प्रतिनिधि, परियोजना से जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्षगण, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमी फ़ाइनल मैच गत शुक्रवार को जयंत एवं ब्लॉक -बी तथा निगाही एवं सीडबल्यूएस के मध्य खेला गया जिसमें जयंत एवं सीडबल्यूएस टीम फ़ाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जयंत एवं सीडबल्यूएस की टीमों के बीच खेला गया। इस दौरान जयंत टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सीडबल्यूएस टीम को हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान तौसीफ अहमद (जयंत) बेस्ट गोल कीपर, तुला राम मुरमू (सीडबल्यूएस) बेस्ट प्लेयर के रूप में चुने गए। 

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष अपने कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

संवाददाता :- आशीष सोनी