बुंदेली दमोह महोत्सव की अवधि 5 दिवस बढ़कर अब 12 मई तक आयोजन
बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के चौथे दिवस नगर की लगभग 30 महिला भजन मंडली, भजन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई जिसमें प्रथम स्थान सिद्धिविनायक मंडल, द्वितीय जगदंबा मंडल, तृतीय विंध्यवासिनी मंडल और सांत्वना पुरस्कार बांके बिहारी मंडल को दिया गया। भगवान शिव एवं माता पार्वती जी का रूप धारण किये बच्चों की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। भजन मंडली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रेमलता नीलम एवं किरण सुरेखा रही।भजन मंडली प्रतियोगिता प्रभारी मीना पाठक एवं सहयोगी श्रेया पाठक, मधु जायसवाल, शशि रैकवार, लक्ष्मी रैकवार एवं उषा खरे ने विशेष योगदान दिया। साथ ही 2 मई को ग्रामीण महिला भजन मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी।सभी भजन मंडलियों के उत्साहवर्धन के लिए पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रभात सेठ, मनीष तिवारी एवं अन्य महोत्सव समिति सदस्य उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया। महोत्सव समिति द्वारा भजन मंडली प्रतियोगिता प्रभारी मीना पाठक और उनकी टीम का आभार प्रकट किया गया।
12 मई तक आयोजित होगा बुंदेली दमोह महोत्सव
सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि इस वर्ष बुंदेली महोत्सव दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 7 मई 2023 तक आयोजित किया जाना था परंतु मौसम अनुकूल न होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं संपन्न नहीं हो पाई है इस कारण महोत्सव आयोजन की अवधि बढ़ाना आवश्यक हो गया है अतः बुंदेली गौरव न्यास ने बुंदेली दमोह महोत्सव की अवधि दिनांक 7 मई 2023 से बढ़ाकर 12 मई 2023 तक आयोजन किए जाने का निर्णय लिया है।
महोत्सव में संरक्षक सुधा जयंत मलैया, अध्यक्ष अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष केप्टन वाधवा, विवेक शेंडेय, मोहित संगतानी, रवि गोस्वामी, संतोष रोहित, धर्मेंद्र रोहित, संजू यादव, जयपाल राजपूत, अमित वर्मा, संदीप रैकवार, संजय रोहितास, सत्यम चौबे, मोहनीश जड़िया, अमित जैन, मनीष जैन सहित समिति पदाधिकारी एवं सहयोगी सदस्यों ने दमोह के आमजन से दमोह महोत्सव में पधार विभिन्न सांस्कृतिक, खेल , संगीत, एवं विभिन्न झूलों,
व्यंजनों आदि का आनंद लेने की अपील की।
संवाददाता : कृपाल कुर्मी
0 Comments