Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देगी कांग्रेस? इस तारीख से योजना शुरू करने का एलान

 मध्य प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देगी कांग्रेस? इस तारीख से योजना शुरू करने का एलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में महिला वोटर्स को साधने के लिए बड़ा दांव चला. 'लाडली बहना योजना' के तहत हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया गया और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. हालांकि, अब कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ इस योजना को टक्कर देने के लिए 'नारी सम्मान योजना' लेकर आए हैं, जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी केवल 500 रुपये होगी.

कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि नारी सम्मान योजना को 9 मई से लागू किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर और हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि उनके कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे. कमलनाथ का दावा है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो उनके पास ये फॉर्म दर्ज रहेंगे. कांग्रेस इस योजना को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.

संवाददाता : नितिन सोनी

Post a Comment

0 Comments