Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पवई विधानसभा में मृतक व्यक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार का नया कारनामा ,पंचायत से निकली राशि

पवई विधानसभा में मृतक व्यक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार का नया कारनामा ,पंचायत से निकली राशि

पन्ना -पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत जरगुवां में भ्रष्टाचार का अनोखा मामला सामने आया है  जिसमें रैपुरा तहसील अंतर्गत जरगुंवा पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा मृतक व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कर मनरेगा की राशि निकाली गई है जिसको लेकर जरगुवां पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने रोजगार सहायक नरेश लोधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जरगुंवा के रोजगार सहायक नरेश लोधी द्वारा कजगुंवा निवासी मृतक कृपाल लोधी के नाम पर फर्जी मास्टर बनाकर मनरेगा की राशि निकाली गई इसके साथ ही पंचायत स्तर पर पुराने तालाब के गहरीकरण एवं अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से कुंआ निर्माण कार्य में  9 लोगों की उपस्थिति दर्शा कर पंचायत से राशि आहरण की गई है और मनरेगा के तहत पंचायत के श्रमिकों द्वारा निर्माण कार्यों में मजदूरी की गई है लेकिन अभी तक मजदूरों का पैसा नहीं दिया गया है जिसको लेकर मजदूर काफी परेशान है ग्रामीणों द्वारा जनपद एवं जिला स्तर पर इस मामले की जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं लेकिन अभी  तक इस मामले की जांच एवं दोषियों का कोई कार्रवाई नहीं की गई ग्रामीणों की मांग है कि मनरेगा कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच हो और इस मामले में पाए गए दोषियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए इस संबंध में रोजगार सहायक बात करने पर बताया गया कि मृतक व्यक्ति कृपाल लोधी के नाम से जो राशि निकाली गई है उसमें गलती हुई है जिसका नोटिस मुझे मिला है जल्द से जल्द राशि की वसूली की जाएगी एवं कुंआ निर्माण का कार्य अभी बंद चल रहा है जिसकी वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

संवाददाता : संतोष लोधी

Post a Comment

0 Comments