समरसता शिविरों में आपसी सहमति से हुआ भूमि विवादों का निराकरण
जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिये राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि मंगलवार को हरदा अनुविभाग के ग्राम भुन्नास, सोनखेड़ी, डगांवानीमा, अबगांवखुर्द, पिडगांव व हरदा खुर्द में समरसता शिविर आयोजित किये गये। इसी तरह के शिविर टिमरनी अनुविभाग के ग्राम बाजनिया, बिच्छापुर, बघवाड़ व रायबोर में तथा खिरकिया अनुविभाग के ग्राम मांदला, काल्याखेड़ी, बड़नगर, खमलाय व बारंगा में भी आयोजित किये गये। इन समरसता शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया गया। टिमरनी अनुविभाग के ग्राम रायबोर व बाजनिया के समरसता शिविर में टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले और तहसीलदार सुश्री ऋतु भार्गव के साथ टिमरनी के थाना प्रभारी सुशील पटेल मौजूद रहे जबकि खिरकिया अनुविभाग के ग्राम मांदला, खमलाय, बड़नगर व बारंगा में आयोजित समरसता शिविर में अपर कलेक्टर डी.के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया व तहसीलदार राजेन्द्र पंवार मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्राम काल्याखेड़ी में रास्ते संबंधी विवाद का मौके पर जाकर निराकरण कराया। हरदा अनुविभाग के ग्राम पिडगांव व हरदा में आयोजित समरसता शिविर में हरदा एसडीएम महेश बमन्हा, तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments