एम्बुलेंस के दुरुपयोग का वीडियो वायरल, एम्बुलेंस मे पपीते बेंचें जा रहे थे
अशोकनगर जिले में एक एंबुलेंस मरीजों की जगह पपीतों की डिलीवरी करते हुए दिखी। इसमें बड़ी मात्रा में पपीते भरे हुए थे। देशभर के कई हिस्सों से एंबुलेंस की कमी की खबरें सामने आती रही हैं. मरीजों को वक्त रहते एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायतों की भरमार है. एंबुलेंस की कमी के चलते लोग ठेला, साइकिल, रिक्शा या पीठ से बांधकर अपनों के शव को ले जाते भी नजर आ चुके हैं ऐसी स्थिति में एंबुलेंस से पपीते की डिलीवरी जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रही है.
जानकारी के अनुसार यह एंबुलेंस नए वाहन के रूप में गुना पहुंची थी. जहां से पपीतों की लोडिंग कर अशोकनगर में डिलीवरी करने आई थी. इस दौरान लोग उसका वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनते देख शख्स एंबुलेंस सहित रफूचक्कर हो गया.
संवाददाता : अवधेश दांगी
0 Comments