Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अल्पकालीन विस्तारक पहुंचे सागर परिचयात्मक बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया हुए शामिल आगमी 7 दिवस विभिन्न मंडलों में प्रवास कर करेगें बूथ समितियों का सत्यापन

 अल्पकालीन विस्तारक पहुंचे सागर परिचयात्मक बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया हुए शामिल

आगमी 7 दिवस विभिन्न मंडलों में प्रवास कर करेगें बूथ समितियों का सत्यापन


सागर। मंगलवार को भोपाल में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम उपरांत सभी अल्पकालीन विस्तारक अपने प्रभार क्षेत्रों में पहुंचे जिसमें सागर जिलें की 8 विधानसभाओं के संगठनात्मक 34 मंडलों में प्रवास हेतु विभिन्न प्रांतों से  38 अल्पकालीन विस्तारक सागर पहुंचे सागर पहुंचने पर सभी विस्तारकों का धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया।

तत्पश्चात जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक हुई जिसमें विस्तार पूर्वक संगठनात्मक विषयों पर  परिचर्चा हुई। 

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की आगंतुक अल्पकालीन विस्तारक गण आगमी 7 दिवस तक मंडलों के प्रवास पर रहकर बूथ समितियों के भौतिक सत्यापन के साथ साथ आवश्यक संगठनात्मक  कार्यों को संपादित करेंगे।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार ने व्यक्त किया।

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार, यु.मो.जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल,विस्तारक, शशांक मिश्रा,प्रेम कृष्ण श्रीवास्तव, दिवाकर मौर्य, अभय श्रीवास्तव, संतोष सिंह, फूलमंद जयसवाल, मंगल चौरसिया, प्रिंस त्रिपाठी,नीतेश पांडे,निशा नाग, कुलदीप दीक्षित, रवि सिंह,गौर, सुधांशु वाजपेयी, राहुल चौरसिया, सुरेश प्रजापति, चंदन पांडे, आशीष त्रिपाठ,आकाश तिवारी रंजन,लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, मनीष पटेल,विजातम नाग, शुभम तिवारी, नितिन तिवारी, ऋषभ वाजपेयी, चित्तर सिंह राजपूत,गृजेश जायसवाल, आयुष मोहन शुक्ला, प्रवीण जैन, आयुष सिंह, हरिशंकर कुशवाहा,अजय शुक्ला,मुकुल सिह, अंकित जैन, अमित राय, मुदित वाजपेयी,कमल कुर्मी, वतन उपाध्याय, हरनाम सिंह सागौनी, अंशुमान मिश्र पीयूष बत्रा, प्रेम सिंह लोधी, वंदना पटेल, कुबेर रघुवंशी, महेन्द्र घोड़े, बसंती पालीवाल, महेश सरवैया, रामलखन सिंह ठाकुर, आनंद दुबे, निशा सोनी शामिल हुए।

संवाददाता -हेमंत लडिया 

Post a Comment

0 Comments