अवंती तिराहा रैपुरा में नाली ना होने से सड़क पर भर जाता है पानी
समाचार - पन्ना जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत रैपुरा के अवंती तिराहा में नाली होने से सड़क पर घाना घोर भर जाता है पानी 3 से 4 फुट पानी होने से डूब जाती है सड़क और दुकानों में घुसने लगता है पानी जिससे वाहनों को पानी से निकलना पड़ता है और जबकी रैपुरा तहसील होने के बावजूद भी प्रशासन और सरपंच सचिव इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और पन्ना कटनी दमोह मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी इस पर कोई ध्यान ना दिया जा रहा है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक और सरकार साप शुद्ध सड़कों का वादा करती है और दूसरी ओर दूसरी और उन्हीं सड़कों पर पानी भरा दिखता है अब देखते हैं कि चुनाव होने से पहले इस पर कोई ध्यान दिया जा रहा है या यूं ही आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
संवाददाता शैलेन्द्र
0 Comments